न्यायालय में पेशी को आया सजायाफ्ता कैदी फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कचहरी में पेशी को आया सजायाफ्ता कैदी उमश बाथम पुत्र हेमराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। कई थानों की पुलिस इस समय फरार अपराधी की तलाश में छापे मारती फिर रही है।

केंद्रीय कारागार में निरुद्ध उमेश बाथम पुत्र हेमराज निवासी गढ़ी नवाब दिलावरजंग सोमवार को न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया और पुलिस कर्मी टापते रह गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमश बाथम को लूट के एक मुकदमें की सुनवाई के सिलसिले में न्यायालय लाया गया था। उल्लेखनीय है कि उमेश को दूसरे मुकदमों पहले ही सजा हो चुकी है।

वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार यादवेंद्र शुक्ला ने बताया कि उमेश बाथम एक खतरनाक मुजरिम है। उसको आज एंटी डकैती न्यायालय में एक लूट के मामले में पेशी पर भेजा गया था। जेल से प्रात: 11:40 हेड कांसटेबिल रामबाबू के सुपुर्द किया गया था। सुपुर्दगी के समय ही रामबाबू को बता दिया गया था कि उमेश बाथम खतरनाक मुजिम है, अत: सावधानी बरती जाये। उन्होंने बताया कि उमेश पर अभी  2 मुकदमें चल रहे हैं। जबकि 4 मुकदमों में उसकों सजा हो चुकी है। इनमें से  3 मामले तो छोटे थे परंतु  1 हत्या के केस में उसकों आजीवन कारावास हो चुका है।