फर्रुखाबाद: जिले में 1917 लाख रुपयों की लागत से काशीराम शहरी गरीब आवास योजना में 710 भवनों का निर्माण कराया जाएगा|
जिलाधिकारी रिग्जियान सेम्फेल ने कैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान आवास विकास परिषद के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिया कि निर्धारित समय में ही सभी आवासों का निर्माण पूरा कर लिया जाए|
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में कायमगंज में ९६, नगर पंचायत कम्पिल में २३२ तथा नगर पंचायत मोहम्दाबाद में ३८२ आवास बनाए जायेंगें| कायमगंज में तीन मंजिला तथा अन्य दोनों स्थानों पर दो दो मंजिल के आवास बनेगें| कालोनी के अंदर आवास विकास परिषद तथा उसके बाहर लोक निर्माण विभाग सड़क बनवाएगा| जल निगम पाईप लाइन बिछाकर ओवर हेड टैंक बनवाएगा|
उन्होंने विधुतीकरण के लिए अलग से स्टीमेट बनवाने का निर्देश दिया| मोहम्दाबाद चयनित स्थल पर आने जाने के लिए खडंजा बिछवाने की हिदायत दी| एडीएम सुशील चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है| परिषद के अधिशाषी अभियंता महेंद्र पाल ने बताया कि कालोनियों में विकास कार्य अलग से करीए जायेंगें|
बैठक में एसडीएम सदर अनिल धींगरा, कायमगंज के एसडीएम महेंद्र कुमार मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे|