जिले में फोटो पहिचान पत्र बनवाने के तीन केन्द्र खुले

Uncategorized

घर घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य शुरू

फर्रुखाबाद: जिले में नए मतदाताओं के लिए फोटो पहिचान पत्र बनवाने के लिए तीनों तहसीलों में पंजीकरण केन्द्र खोल दिए गए हैं|

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्र श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठक में जन प्रतिनिधियों के सुझाव को आमंत्रित करते समय कहीं|

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ लेबिल आफीसर घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन १० अगस्त तक करेंगे | सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक एजेंट नियुक्त कर दे जिससे सभी मतदाताओं के फोटो पहिचान पत्र आसानी से बन सके|

मतदाता तहसीलों के पंजीकरण केंद्र जाकर अपना फोटो पहिचान पत्र बनवाएं| ३१ जुलाई तक कार्य पूरा करके रिपोर्ट भेजी जायेगी|

अपर जिला अधिकारी ने कहा कि पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र में उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानातरित किया जाएगा जहां नहीं है वहाँ रैंक बनवाए जायेगें|

बैठक में एसडीएम कायमगंज महेंद्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे|