ॐ नम: शिवाय से पूरी होती है सारी मनोकामनाएं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज यानी 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस मास में जहाँ शिवोपासना, शिवलिंगों की पूजा की जाती है जिससे मनुष्‍य को अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है। इस माह में बिल्व पत्र, जल, अक्षत और बम-बम बोले का जयकारा लगाकर और शिव चालीसा, शिव आरती, शिव-पार्वती की उपासना से भी आप शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।

सावन मास के दौरान एक महीने तक आप भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर साल भर की पूजा का फल प्राप्त सकते हैं। सावन के बारे में लोग कहते है कि भगवान शिव को ये महीना इसलिए भी बेहद पसंद क्योंकि ये ही वो माह है जिसमें शिव-पार्वती की शादी की तय हुई थी।

इन दिनों की गई पूजा का फल हर मनुष्य को अवश्य ही प्राप्त होता है। भगवान शिव अपने सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं और उनके सारे दुखों का निवारण कर उन्हें सुखी जीवन जीने का वरदान देते हैं। ॐ नम: शिवाय का मंत्र जप हमारे पाप को दूर करके हमें पुण्य के रास्ते पर ले जाते हैं।