युवा शक्ति ही भ्रष्टाचार को उखाड़ सकती है: मोहन अग्रवाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बढ़पुर स्थित उत्सव भवन में आयोजित विकास मंच की बैठक में भ्रष्टाचार से निबटने के लिए सभी युवा वर्ग के लोगों को एकजुट होने की अपील की|

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली| उन्होंने सभी युवाओं को जनपद ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहे इस रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने की अपील की|

उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपना काम करवाने के लिए बिना रिश्वत दिए कुछ नहीं होता जहां देखो वहाँ घूसखोरी होती है वह चाहे नेता हो या पुलिस अधिकारी रिश्वत लेने में कतई संकोच नहीं करते हैं| लेकिन इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा हम लोग ही दे रहे हैं| जब कोई बाइक सवार पुलिस गिरफ्त में आता है तो हम लोग ही ५०,१०० रुपये देने की बात करते है यह सब भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना ही तो है| कोई भी बिना अपने स्वार्थ के कोई काम नहीं करता|

उन्होंने कहा कि विधान सभा से लेकर लोक सभा के नेता व अधिकारी आम जनता को हमेशा ही बेबकूफ समझते आ रहे हैं| जितनी भी सरकारें आई किसी ने सोना बेंचा तो किसी ने घोटाला किया कोई भी नेता व अधिकारी इस भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है|

उन्होंने कहा कि जव हम अपने वोटों से अधिकारी व नेता चुनते हैं तो हमें अपने हक के लिए भी पीछे नहीं हटना चाहिए| इसके लिए हम युवाओं को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए| भगत सिंह, राजगुरू जैसे युवाओं के कारण ही देश आजाद हुआ क्यूंकि क्रांति का असली संचार हम युवा ही कर सकते हैं|

इस दौरान जिला के महामंत्री विजय यादव, पप्पू रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पाल, श्रमित, राहुल गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे|