अंधी बस ने मैजिक लोडर को ठोका, दो की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार प्रात: लगभग ढ़ाई बजे नगर क्षेत्र के नेकपुर ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात बस ने मैजिक लोडर (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी। मैजिक सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी। चालक सहित तीन घायलों को लाहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज से बारात से लौट रहे जनपद के कमालगंज ब्लाक के मैजिक सवार लोग घर नहीं पहुंच सके। नेकपुर ओवर ब्रिज के ऊपर मैजिक रुकने को ही थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक यात्री अजीत (28) पुत्र बलराम निवासी कमालगंज थाना अंतर्गत ग्राम दरौरा की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरे युवक शहंशाह (25) पुत्र बादशाह निवासी अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिया।

घायल मैजिक चालक कुंवर सिंह पुत्र कन्हईलाल निवासी कंधरापुर व एक अन्य महताब को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैजिक में सवार महताब ने बताया कि पुल के पास उसके पास रखा एक डब्बा गिर गया था। जिसे उठाने के लिये मैजिक को रुकवाया था। वो मैजिक के रुकने के बाद नीचे उतर कर नीचे सड़क से डब्बा उठाने गया था तभी पीछे से आ रही बिना हेडलाइट की बस टक्कर मारकर भाग गयी।