जब बाढ़ में डूब कर मरना ही है तो पोलियो से क्या डरना ?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगापार क्षेत्र के ग्राम खड़गपुर के ग्रामीण ने प्रशासन के दबाव के बावजूद बाढ़ से बचाव के लिये बंधे का निर्माण न होने तक बच्चों को पल्स पोलियो की वैक्सीन न पिलाने पर अड़े हैं। गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के दल के सामने आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब हमको बाढ़ से डूब कर मरना ही है तो फिर पोलियो से कैसा डर। ग्रामीणों ने स्कूल चलो अभियान के भी बहिष्कार की घोषणा की है।

विदित है कि विगत वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेल चुके राजेपुर क्षे़त्र के खरगपुर के ग्रामीणों ने दोबारा बरसात आ जाने तक कोई सुरक्षात्मक कदम न उठाये जाने के विरोध में इस बार पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार कर रखा है। विगत चार दिनो से अधिकारी लगातार ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरूवार को भी उपजिलाधिकारी कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को पल्स पोलियो के राष्ट्रीय महत्व को समझाते हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने को राजी करने पहुंचे।  परंतु ग्रामीणो ने अधिकारियों को टका सा जवाब दे दिया कि आप तो तबादले पर दूसरे जनपद चले जायेंगे। हम को यही बाढ़ से जूझना है। जब हमको डूबकर मरना ही है तो फिर पोलियो से कैसा डर। ग्रामीणो ने इस बार स्कूल चलो अभियान का भी बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है।