युवा सपा नेता सहित 10 अपराधी गुंडा एक्ट में फंसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने इलाके के १० शातिर अपराधियों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है|

कार्रवाई में शामिल होने वाले अपराधियों में इन्द्रा नगर निवासी युवा सपा नेता संजू यादव है जो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दलगंजन सिंह यादव का भतीजा है|

अन्य अपराधियों में रोहिला का अम्बुज यादव, शांति नगर का सत्य नारायण सक्सेना, किदवई नगर का कल्लू उर्फ़ शिवम् उर्फ़ गोबिंद, तकीपुर का शिव कुमार उर्फ़ लला , आजाद नगर का अखिलेश सिंह, सकवाई का सौरभ शुक्ला, मुड गाँव का प्रेम पाल एवं गजियांपुर के विनोद कुमार लोधी व उसका भाई सुरेश शामिल हैं|