वर्षों से जमे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डीएम के अनुमादन के क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी ने वर्षो से एक ही ग्राम पंचायत में जमे  ग्राम 32 पंचायत अधिकारियों व 18 ग्राम विकास अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए इधर से उधर कर दिया है।

जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल से अनुमोदन के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत पांडेय ने जनपद में 50 ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। इनमें कायमगंज ब्लाक से 10, शमसाबाद से 4, कमालगंज से 5, मोहम्मदाबाद व बढ़पुर से 9, राजेपुर से 10 तथा नवाबगंज से 5 हटाये गये हैं। अभी तक 10 से 15 ग्राम पंचायतों पर एक सेक्रेटरी की तैनाती थी। अब समायोजन में 4 से 5 ग्राम पंचायतों पर एक ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। इनमें से अधिकांश एक ही ग्राम पंचायत में पिछले दस वर्षो से अधिक से जमे थे तथा अपने गृह ब्लाक में तैनात कर्मचारियों को भी समायोजन में हटाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्थानांतरित कर्मचारियों को अपने नए तैनाती स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।