सावधान ! 27 जून को होगी आकाश में महाटक्कर!

Uncategorized

हाल ही में खोजा गया क्षुद्र ग्रह 2011 एमडी 27 जून यानी सोमवार को पृथ्वी से महज 12 हजार किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। नासा ने शुक्रवार को कहा कि क्षुद्र ग्रह के किसी भी स्थिति में धरती से टकराने की कोई आशंका नहीं है। नासा विशेषज्ञों ने अंतरिक्ष एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि यह खगोलीय पिंड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के इतने करीब होगा कि क्षुद्र ग्रह के रास्ते में परिवर्तन आ जाएगा।

2011 एमडी दक्षिणी अटलांटिक महासागर के ऊपर दिन के उजाले में गुजरेगा। जब यह पिंड धरती से दूर जा रहा होगा तो यह भूस्थैतिक उपग्रहों के क्षेत्र से गुजरेगा। नासा ने कहा, ‘उपग्रह या इंसान द्वारा पैदा किए अंतरिक्ष के कचरे से टकराने की उसकी आशंका बहुत कम है। हालांकि इससे पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता।’