ट्रक से डीसीएम की भिंडत, चालक व हेल्पर घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खड़े ट्रक से डीसीएम के टकरा जाने से डीसीएम चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गये| जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

डीसीएम अज्ञात चालक व ३५ वर्षीय हेल्पर जमील खां पुत्र शब्बीर खां मिर्च खरीदने के लिए खाली डीसीएम को लेकर फतेहगढ़ की तरफ जा रहे थे| रास्ते में खड़े ट्रक से डीसीएम की भिडंत में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए|

गंभीर रूप से घायल डीसीएम चालक व हेल्पर को बीती रात करीब १२:१० बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है|