सचान हत्याकांड: मामले में कई बड़ी मछलियाँ शामिल…..

Uncategorized

सीबीआई जांच को लेकर परिजन अड़े
जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी अंतिम संस्कार नहीं होगा

लखनऊ । डॉ. सचान की मौत का मामला गहराता जा रहा है। पूरे हालात ऐसे बन गये है जिससे लगता है कि इस मामले में कई बड़ी मछलियां शामिल हैं। अब से थोड़ी देर पहले लखनऊ में यूपी सरकार के प्रधान सचिव फतेह बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता करके एक जेल के जेलर पर सफाई पेश की।

उन्होंने कहा जेलर जेपी श्रीवास्तव सचान की मौत से घबरा कर छुट्टी पर चले गये थे और उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। सरकार ने उनकी इस लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित कर दिया है। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक जेलर का कुछ अता-पता नहीं है।

जब से सचान के मौत की खबर पर तहलका मचा है तब से ही जेलर जेपी श्रीवास्तव लापता थे। जेलर साहब वह बुधवार सुबह पहले जेल आए और उसके बाद किसी को कुछ बताए बिना गायब हो गए थे। सीएमओ हत्याकांड के आरोपी डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान का शव जेल के बाथरूम में प़डा मिला था।

मालूम हो कि सचान की मौत से पूरा पुलिस महकमा शक के घेरे में हैं। खुद सरकार के तर्क लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहे हैं। सचान के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वो सचान का अंतिम संस्कार नहीं करेगें।

डॉ, सचान की पत्नी मालती सचान ने अब से थोड़ी देर पहले यूपी की सीएम मायावती को एक चिठ्ठी लिखी है जिसमें मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही गयी है। आपको बता दें कि सीबीआई जांच की मांग डॉ. सचान के परिवार वाले लगातार कर रहे हैं। आज सुबह सचान के परिवार वालों ने कोर्ट ने सीबीआई जांती की अर्जी दाखिल की थी लेकिन अस पूरे मामले की सुनवाई अब 18 जूलाई तक के लिए टाल दी गई है। वैसे सचान के घर वालों का कहना है जब तक उनकी सीबीआई वाली बात मान नहीं ली जाती तब तक वो सचान का दा संस्कार नहीं करेगें।