मुजफ्फरनगर छेड़छाड़ मामला : बसपा विधायक शहनवाज राणा पार्टी से निलंबित

Uncategorized

लखनऊ। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर माया सरकार की पहले ही बहुत किरकिरी हो चुकी है। अब मुजफ्फरनगर में बीएसपी विधायक शहनवाज राणा के संबंधियों और सहयोगियों का नाम लड़कियों से छेड़छाड़ में आने के बाद मुख्‍यमंत्री मायावती ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए विधायक राणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। विधायक के भाइयों को इस मामले में भगौड़ा घोषित किया जा चुका है। उन पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। दिल्‍ली की युवतियों से छेड़छाड़ की यह घटना दिल्‍ली-देहरादून राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

प्रदेश में हो रहे अपराधों पर सफाई देने के लिए शुक्रवार को प्रधान सचिव फतेहबहादुर सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसके लिए आरोपी विधायक शहनवाज राणा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विधायक शहनवाज राणा और उनके 2 नजदीकियों का नाम मुजफ्फरनगर में दिल्‍ली की 2 लड़कियों से बलात्‍कार की कोशिश करने में आया था। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। शहनवाज राणा पर मामले में दबाव बनाकर समझौता करने का भी आरोप लगा था। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो विधायक को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

वहीं, बहुजन समाज पार्टी विधायक शाहनवाज राणा ने इस कृत्य में शामिल लोगों से संबंध होने से इंकार किया है। एक बयान में घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस घटना में उनके सुरक्षाकर्मियों के शामिल होने पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराये गये थे वे सुरक्षाकर्मियों के निजी क्रियाकलापों की चौकसी और निगरानी नहीं कर सकते हैं।