फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पकड़ा गया शातिर अपराधी थाना अमृतपुर से फरार हो गया ? छोड़ दिया गया ? या पकड़ा ही नहीं गया ? यह सवाल पुलिस अधिकारियों के लिये मुअम्मा बन गये हैं। स्थानीय लोग थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गहलवार के शातिर बदमाश विमलेश उर्फ भुल्ले को पुलिस द्वारा पकड़े जाने और उसको थाने से भगा दिये जाने की बात कह रहे हैं। थाने के सूत्र भुल्ले के पुलिस को चकमा देकर भाग जाने की बात कह रहे हैं। जबकि थानाध्यक्ष भुल्ले की गिरफ्तारी से ही मुकर रहे हैं। थाना परिसर में बिना नंबर की लाल डिस्कवर बाइक अभी खड़ी है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि इसी के साथ भुल्ले को पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार भुल्लन के पास से दस हजार रुपये और एक मोबाइल भी बरामद हुआ था।
ग्राम हरसिंहपुर गहलवार का विमलेश उर्फ भुल्ले पुत्र सुखेंद्र सिंह एक शातिर बदमाश है। उसके ऊपर आठ माह पूर्व जहानगंज क्षेत्र में चेन स्नेचिंग व लूट के मामले में गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा भी चल चुका है। भुल्ले के साथ एक अन्य शातिर खड़कू का भी नाम लिया जाता है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को फतेहगढ़ चौराहे से एक फौजी की पत्नी से दिन दहाड़े 30 हजार रुपये ले जाने व जपनद में अन्य वारदातों के बढ़ने के चलते पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकार के शातिर व पेशेवर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में भुल्ले को पकड़ा गया था। ग्रामीणों और प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो पुलिस ने भुल्ले को एक बिना नंबर की लाल डिस्कवर के साथ पकड़ा था। भुल्ले के पास से 10 हजार रुपये व एक मोबाइल भी बरामद हुआ था। भुल्ले ने देर शाम थाने में ही खाना खाया व पानी पीने या पेशाब के बहाने वह उठा और अंधेरे का लाभ उठाकर थाने से भाग गया। मोटर साइकिल थाने में ही खड़ी है। अपराधी के भाग जाने के पीछे पुलिस की लापरवाही के साथ ही मिली भगत की भी बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार थाने में ही तैनात एक सजातीय सिपाही का इसमें हाथ है। यह सिपाही जनपद मैनपुरी के एक गांव का रहने वाला है। इसी गांव में भुल्ले की भी रिश्तेदारी है।
थानाध्यक्ष अमृतपुर योगेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि भुल्ले किसी मामले न तो वांछित है और न ही उसकी कोई हिस्ट्रीशीट है। उन्होंने कहा कि जब भुल्ले वांछित ही नहीं था तो उसे पकड़े जाने का कोई औचित्य ही नहीं है। उन्होंने बताया कि न तो भुल्ले को पकड़ा गया, न ही वह थाने से फरार हुआ। उन्होंने थाने में किसी मोटर साइकिल खड़े होने की बात से भी इनकार किया है।