पढ़ने के लिए डांटे जाने पर छात्र फांसी पर लटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पढ़ने के लिए डांटे जाने पर छात्र विनीत उर्फ़ शशांक वर्धन फांसी पर लटक गया| पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए उसके शव का पंचनामा भरा|

विनीत कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला प्रीतम निवासी प्रभाकर वर्धन का १८ वर्षीय पुत्र था| वह आगरा एतमादपुर पोलीटेक्निक का छात्र था तथा घर पर आया हुआ था| पढाई न करने के कारण प्रभाकर ने विनीत को डांटा कि तुम्हारी परीक्षा होने वाली है जब पढोगे नहीं तो कैसे पास होगे|

पिता प्रभाकर विनीत को समझाकर सायं बाजार चले गए| उनकी पत्नी नहाने लगी| तभी मौक़ा देखकर विनीत ने कमरे का दरबाजा बंद किया और कपड़ा सुखाने वाली नायलान की रस्सी को पंखे से बांधकर फांसी पर लटक गया| कमरा न खुलने पर खिड़की से उसे लटका देखा गया| तब दरबाजा तोड़कर शव को उतारा गया|

इंस्पेक्टर कालेराम दोहरे ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की उन्होंने बताया कि पिता के द्वारा पढ़ने के लिए डांटे जाने पर युवक ने फांसी लगाई| परिजन शव को देखकर बुरी तरह बिलखते रहे|