फर्रुखाबाद: कोई कारगर कार्रवाई न होने से तहसील दिवसों से आम जनता का मोहभंग हो गया है और अधिकारी भी तहसील दिवस पर खानापूरी कर समय काटते हैं|
फर्रुखाबाद तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने आज सुबह ही तहसील दिवस का उपस्थित रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया और बाद में शिकायतें सुनी| तहसील दिवस की समाप्ति से पूर्व ही श्री धींगरा क्षेत्राधिकारी मोहम्दावाद सुनील कुमार सिंह के साथ चले गए| उसके बाद आख़िरी समय तक ब्लाक बढपुर के वीडीओ ने शिकायतें सुनीं|
आज कुल ५६ शिकायतें दर्ज कराई गयीं लेकिन किसी एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कर्मचारी तहसील दिवस के प्रति कितने सतर्क है और फरियादियों को कितना न्याय मिलता है| उपस्थित रजिस्टर की जांच-पड़ताल से पता चला कि विधुत विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सिंह, विकलांग कल्याण विभाग के लिपिक रामसिंह, जिला प्रोवेशन कार्यालय किए लिपिक धीरेन्द्र सिंह तहसील दिवस नहीं पहुंचे| उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है|