उबैदुल्ला आजमी दरगाह मुजीबिया पर हाजिरी देंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला ढुइयां मोहल्ला सूफी खां स्थित दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में 23 जून को होने वाले जलसा-ए-अजमते कुरआन में पूर्व सांसद मौलाना उबैदुल्ला खां आजमी शिरकत करेंगे। सज्जादानशीन कारी फसीह मुजीबी ने बताया कि जलसे को मुल्क के तीन मशहूर कारी अपनी तिलावते किरत से नवाजेंगे। जलसे को व उर्दू एकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी खिताब करेंगे।

दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में 23 जून को होने वाले जलसा अजमते कुरआन की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। जलसा-ए-अजमते कुरआन में प्रमुख कारी तिलावते कुराने पाक से जलसे का आगाज करेंगे। जलसे की सदारत लखनऊ के मौलाना कारी अतीकुर्रहमान करेंगे। जलसे के संयोजक कारी शाह फसीह मुजीबी ने बताया कि जलसा 23 जून को होगा।