सनकी युवक ने सल्फास खाकर जान दी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सनकपन में युवक इस्तियाक ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी| युवक के मरने के गम में उसके माँ-बाप आदि परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला मौलवी बदन खां निवासी इसरार हुसैन के २० वर्षीय पुत्र इस्तियाक ने सल्फास खा लिया| हालात बिगड़ने पर पड़ोसी अकबर ने उसे सायं ४:३० बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| वहां उपचार के दौरान उसने ५:१० बजे दम तोड़ दिया|

बताया गया कि जरदोजी का कार्य करने वाला अविवाहित इस्तियाक जब मर्जी होती थी वहीं काम करने चला जाता था| पिता इसरार ने बताया कि इस्तियाक सबसे बड़ा बेटा था और गांजा का नशा करता था| वह बाहर से कहीं सल्फास खाकर घर गया था|