हादसों में ड्राईवर सहित 10 लोग घायल, 2 गंभीर रिफर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में चालक सहित १० लोग घायल हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

दुर्घटना में थाना शमसाबाद के ग्राम गिगौना निवासी रामकुमार का १५ वर्षीय पुत्र अंकित, थाना नवावगंज के ग्राम राजारामपुर मेई निवासी ३० वर्षीय जफर खां कमालगंज के ग्राम सरैया निवासी जैनुद्दीन का १५ वर्षीय पुत्र राहुल, खुदागंज निवासी विजयसिंह का ३० वर्षीय पुत्र अनुराग, कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम फकरपुर निवासी ५० वर्षीय जागेश्वर प्रशाद तथा ग्रामं गुरु गुच्छ निवासी ३५ वर्षीय ड्राईवर सलीम घायल हो गए| जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

सलीम अपने टैम्पो पर यात्रियों को बिठाकर गुरसहायगंज से फर्रुखाबाद ले जा रहा था| जब टैम्पो याकूतगंज क्रासिंग के निकट से गुजर रहा था उसी समय उसी सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिडंत हो गयी| टैम्पो के पलट जाने से चालाक सहित अन्य सहित यात्री घायल हो गए| उधर पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया| गंभीर घायल अनुराग व सलीम को रिफर कराया गया|

दुर्घटना में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नगला धुरी निवासी ३५ वर्षीय हरदीप, मुर्हास निवासी २५ वर्षीय हरिदर्शन, थाना जहानागंज के ग्राम झासी निवासी २२ वर्षीय अनिल तथा एटा थाना जैथरा के ग्राम परियूली निवासी ३५ वर्षीय राकेश कुमार घायल हो गए|