तूफान के साथ आयी बारिश से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त

Uncategorized

_अंधेरे में गुजारनी पड़ सकती है रात:

फर्रुखाबाद: विगत कई दिनों हो रही भीषण गर्मी से नागरिकों को सोमवार शाम हुई वर्षा से कुछ राहत मिली। परंतु तेज तूफान के साथ आयी बारिश ने नगर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त कर  दी। जगह जगह टूटे पड़े विद्युत तार और खंभों के कारण विभागीय अधिकारी सर पकड़ कर बैठ गये हैं। अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो पाया है। मरम्म्त कार्य शीध्र प्रारंभ करने के आदेश कर दिये गये हैं। अंधेरा होने व खेतों में पानी भरा होने के कारण फाल्ट ढ़ूडने में कठिनाई आ  रही है।

विदित है कि विगत कई दिनों से नागरिक जून की दहकती दोपहरी और गर्म हवाओं से त्रस्त थे। सोमवार दोपहर बाद से आसमान में गुबार की शक्ल में बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था। शाम होते होते पहले ठंडी हवाओं का तेज तूफान आया और फिर उसके बाद आयी झमाझम बारिश ने माहौल सुहावना कर दिया। परंतु इसी के साथ एक बड़ी मुसीबत यह भी आयी कि सारे शहर की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होकर रह गयी। सड़क किनारे खड़े पेड़ों की झूमती डालों से उलझ कर जगह जगह तार टूट गये और कई जगह तो विद्युत पोल तक उखड़ गये। तूफान गुजर जाने के घंटो बाद भी विद्युत विभाग नुकसान का ठीक ठीक आंकलन करने की स्थिति में नहीं है।

अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि अंधेरा होने और जगह जगह पानी भर जाने के कारण् फाल्ट ढ़ूंडपाने में कठिनाई हो रही है। फिर भी मरम्मत कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिये जाने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने बताया कि चौक, मिलिट्री फीडर चालू कर दिये गये हैं। शेष फीडरों पर काम चल रहा हें। सर्वाधकि नुकसान मिल्क डेरी व अरएमआर फीडर पर हुआ है। फतेहगढ़ फीडर में भी तार काफी टूट गये है। विद्युत व्यवस्था के पूरी तौर पर बहाल होने के बारे में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है।