सनकी युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सनकी युवक नेत्रपाल उर्फ़ भालू ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी| थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

थाना जहानगंज के ग्राम चौकी महमदपुर निवासी गंगाराम लोधी का २० वर्षीय पुत्र नेत्रपाल घर पर परचून की दुकान चलाता था| बीती रात ९ बजे उसकी माँ जयदेवी जानवरों को चारा डालने गई थी| बहन आदि परिजन भी घर पर मौजूद नहीं थे| उसी समय वह बरामदे में गले में दुपट्टे से फांसी का फंदा डालकर लटक गया|

जब उसे लटका देखा गया तो परिजनों के हाँथ-पैर फूल गए| फांसी से उतारकर उपचार के लिए प्राईवेट डाक्टर के पास ले जाया गया| डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन दहाड़े मारकर बुरी तरह चीखने लगे|