पुलिस अधिकारी ने शातिर अपराधी पकडे, बसपा नेता ने दो को छुड़वाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपराधियों के आने की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने बीती रात घटियाघाट पुलिस चौकी के निकट चार शातिर अपराधियों को पकड़वा लिया| पकडे गए अपराधियों को संबंधित कोतवाली फर्रुखाबाद में न ले जाकर फतेहगढ़ कोतवाली में रखा गया| रात में ही बसपा नेता का फोन पहुँचने पर पुलिस ने दो अपराधियों को हवालात से निकालकर कार्यालय में बैठाया| सुबह बसपा नेता दोनों अपराधियों को छुडवाकर साथ बुला ले गए|

बताया गया है कि हरदोई की ओर से बीती रात इंडिका कार आ रही थी| जिसमे एक अपराधी गंगा पुल के पास ही उतर गया| पुलिस ने अन्य दो अपराधियों को मीडिया से बड़ी मुश्किल से मिलने दिया| इन दोनों अपराधियों को धमकाया गया था कि वह दो साथियों को छोड़े जाने की बात मीडिया को न बताएं नहीं तो उन्हें फर्जी मुठभेंड में बंद किया जाएगा|

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने बताया कि थाना राजेपुर के ग्राम दहेलिया खाकरमऊ निवासी राम प्रकाश दीक्षित के पुत्र संदीप को ३१५ वोर तमंचा, एक खोका व एक कारतूस तथा हरदोई थाना अरवल के ग्राम दानियामऊ निवासी श्री चन्द्र के पुत्र कमलेश यादव को एक पिस्टल व चार कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया|

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को मुठभेंड के दौरान गिरफ्तार किया गया| इस दौरान थाना राजेपुर के ग्राम गंधिया निवासी बबलू ठाकुर भागने में सफल रहा| पुलिस मुठभेंड स्थल के चयन को लेकर माथा पच्ची करती रही|