ब्रिगेडियर भनोट ने संभाला चार्ज, चंद्रन को भाव भीनी विदाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंट के नये कमांडेट ब्रिगेडियर एसके भनोट आज राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेट के तौर पर कार्यभार ग्रहण लिया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर बीपी चंद्रन को भाव भीनी विदाई दी गयी।

राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर बीपी चंद्रन के स्थानांतरण के क्रम में उनके स्थान पर नवनियुक्त कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके भनोट आज यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री भनोट शनिवार को ही यहां पहुंच गये थे। शनिवार को उन्‍होंने राजपूत रेजीमेंट के नव निर्मित जसराम आडीटोरियम के उदघाटन समारोह में भी भाग लिया थ। मंगलवार को ब्रिगेडियर बीपी चंद्रन की विदाई के साथ ही कार्यभार हस्‍तांतरण पूर्ण हो गया। राजपूत रेजीमेंट के सैन्‍य अधिकारियों और जवानों ने ब्रिगेडियर चंद्रन को भाव भीनी विदाई दी। सैन्‍य अधिकारियों व जवानों ने छावनी के किला स्थित आरआरसी मुख्‍यालय से ब्रिगेडियर चंद्रन को फूलों से सजे वाहन में बैठा कर उसे रस्सियों से खींच कर उनके आवास तक पहुंचाया। इस दौरान सेना के बैंड पर थिरकती धुने माहौल पर असरअंदाज रहीं।