फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज मौज-मस्ती करने वाले तीन सिपाहियों सहित चिलसरा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया| एसपी के कड़े रुख से पुलिस विभाग में हडकंप मचा गया|
बीती रात थाना शमसाबाद की चौकी चिलसरा के निकट १०० मीटर क्षेत्र में रहने वाले असलम, सुनील व मजहर अली के घर से चोरों ने लाखों रुपये की नगदी जेवरात आदि सामान गायब कर दिया था तथा पीछा किये जाने पर ईंट मारकर घायल कर दिया|
अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने सीओ कायमगंज के साथ मौके पर जाकर घटना की जांच-पड़ताल की| ग्रामीणों ने शिकायत की कि सिपाही ६ बजे के बाद चौकी से बाहर नहीं निकलते हैं और चौकी इंचार्ज गरीबों की शिकायतें न सुनकर उनको भगा देते हैं| चौकी इंचार्ज के नए रिश्तेदार पूर्व प्रधान भारत सिंह के कहने पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है|
एएसपी के निर्देश पर पुलिस ने असलम की ओर से चिलसरा के राजेश व उसके भाई राजवीर तथा पुत्तूलाल के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली| पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने बताया कि तीन सिपाहियों व चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया|