बाबा के अनुयायियों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिल्ली में भले ही बाबा रामदेव का सत्याग्रह पंडाल पुलिस ने उजाड़ दिया हो परंतु यहां कलक्ट्रेट मे उनके अनुयायियो का अनशन जारी है।  रविवार को बाबा समर्थकों ने दिल्ली में सत्याग्रहियों पर बल प्रयोग करने वाली केंद्र सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिये अनशन स्थल पर यज्ञ किया व नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा।

विगत रात्रि दिल्ली के रामलीला मैदान में कालेधन के विरुद्ध चल रहे बाबा रामदेव के सत्याग्रह को केंद्र सरकार द्वारा जबरान सामप्त करादिये जाने व इस दौरान निरीह महिला व बुजुर्ग सत्याग्रहियों तक पर लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े जाने का दर्द यहां कलक्ट्रेट में अनशन पर बैठे बाबा समर्थकों के चेहरों पर साफ नजर आया। दिन भर चले धरने के दौरान वक्ता कांग्रेस व केंद्र सरकार पर बुरी तरह बरसे। सरकार पर आर्थकि अपराधियों से सांठ गांठ तक के आरोप लगे। निहत्थे अनशनकारियों पर बर्बर बल प्रयोग की जमकर निंदा की गयी। रविवार प्रात: अनशन स्थल पर बाबा समर्थकों ने केंद्र सरकार के लिये बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया। यज्ञ के बाद उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट एमके मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में अनशनकारियों के साथ किये गये बर्बरतापूर्ण् व्यवहार के लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगने व बाबा रामदेव की मांगों को अविलम्ब पूर्ण किये जाने की मांग की गयी है। पतंजलि योग समिति की फर्रुखाबाद इकाई के जिलाध्यक्ष रवि शंकर कटियार ने कहा उनका अनशन पूर्णतय: अहिंसक है, वह सरकर के उकसावे में आने वाले नहीं हैं। बाबा के निर्देशानुसार हमारा शांति पूर्ण अनशन जारी रहेगा।