फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीजेपी में मंडल अध्यक्षों की प्रक्रिया शुरू है| 13 दिसंबर को मंडल अध्यक्ष दावेदारों के आवेदन मांगे गये हैं | अपराधिक पृष्टभूमि वाले दावेदारों का आवेंदन पर पार्टी विचार नही करेंगे|
शुक्रवार 13 दिसंबर को बीजेपी के सभी 18 मंडलों के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों के आवेदन पार्टी द्वारा लिये जायेंगे| आवेदन करनें वाले दावेदारों के लिए बीजेपी ने कई गाइड लाइन जारी की हैं| मिली जानकारी के मुताबिक मंडल अध्यक्ष पद के आवेदक की उम्र 35 से 45 साल के मध्य होनी चाहिए। उम्र सत्यापन के लिए हाई स्कूल की मार्कशीट,आधार, पैन कार्ड आदि में कोई दो ओरिजनल प्रमाण देना होगा। दो बार के सक्रिय सदस्यता के नम्बर भी साथ में लेकर आये, जिसका प्रमाणन जिले स्तर से होगा। पार्टी में वर्तमान दायित्व पर होना चाहिए, पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता व असक्रियता न रही हो। आपराधिक व गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्तता न रही हो।