मेला रामनगरिया का समतलीय करण शुरू, 13 जनवरी को होगा माघ मेले का श्रीगणेश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला श्रीराम नगरिया के आगाज में केबल एक माह का समय ही शेष बचा है| लिहाजा जिला प्रशासन मेले की तैयारी को लेकर सक्रिय हो गया है| 13 जनवरी को माघ मेला श्रीरामनगरिया का श्री गणेश होना है|

गुरूवार को पांचाल घाट स्थित गंगा किनारे मेला क्षेत्र का समतलीय करण शुरू हो गया है| दूसरी तरफ पांटून पुल का निर्माण भी तेजी के साथ शुरू हो हुआ है| कुछ दिनों में ही कल्पवासियों का आना शुरू हो जायेगा| लिहाजा जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है| मेला रामनगरिया के लिए निविदा भी हुई हैं| जिसमे साउंड का ठेका 2,71,000 रूपये, सीसीटीवी 89,000 रुपये, पेयजल व्यवस्था 549 प्रति हैण्डपम्प, सफाई व्यवस्था 55100 रूपये, एलईडी बाल 6400 प्रतिदिन, अस्थाई शौचालय 491 प्रति शीट, अस्थाई शौचालय लोहे के फ्रेम छत टीन द्वारा कबर्ड 691 प्रति शौचालय तय किया गया है|
मेला प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि समतलीय करण का कार्य तेजी से किया जा रहा है| ससमय तैयारी पूर्ण करनें का पूर्ण प्रयास चल रहा है| किसी भी कल्पवासी को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जायेगी|