फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेट कर उनसे मेला रामनगरिया को राजकीय मेला करने की मांग महंत ईश्वरदास महाराज नें की|
सीएम योगी को दिये गये पत्र में दुर्वाषा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज (ब्रह्मचारी) नें कहा कि मेला रामनगरिया में धार्मिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है| जो समाजमे एकता और भाई चारे का संदेश देता है| स्थानीय व्यापारियों और कलाकारों को भी इससे बढ़ावा मिलता है| मेला रामनगरिया लाखों पर्यटक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आस्था का केंद्र है| लिहाजा मेला राम नगरिया को राजकीय मेला घोषित किया जाये|