अंग्रेजी का शिक्षण ठीक ना होनें से डीएम खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह द्वारा विकास खंड मोहम्मदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय गैसिंहपुर का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी को निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता खराब मिली, कक्षा 5 के बच्चों को अंग्रेजी के शिक्षक द्वारा सही से नही पढ़ाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी| डीएम द्वारा विद्यालय में पौधारोपण कराने व फूलों के पौधे लगाने के निर्देश दिये गये| डीएम द्वारा बच्चो से मिड-डे मील में मिल रहे खाने की गुडवत्ता व मात्रा के बारे में जानकारी की गयी, विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र के भवन व टॉयलेट को सही कराने के लिये निर्देशित किया गया, डीएम द्वारा खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के लिये ले जाने के लिये निर्देशित किया गया| जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 07 के बच्चों को गणित के सवाल हल कराये गये, विद्यालय में कुल पंजीकृत 352 के सापेक्ष 254 बच्चे मौजूद रहे| एसडीएम व बीडीओ आदि रहे|
लोहिया के एनआरसी वार्ड में बच्चो को वितरित किये गर्म कपड़े
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय के एनआरसी वार्ड पहुँचकर इलाज के बाद स्वस्थ हुये 14 बच्चों को गर्म कपड़े,फल,बॉर्नविटा,खिलौनेआदि उपहार प्रदान किये गये व बच्चों की माताओं को साड़ी शॉल उपहार में भेंट कर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिये कहा गया।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल पुरुष व महिला को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवाइयां न लिखी जाये सभी को अस्पताल से ही दवाये उपलब्ध कराई जाये व अस्पताल के सभी कर्मी अपना आई0डी0 कार्ड गले मे डाल कर रहे।मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि अधिकारी रहे|