10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

Corruption LUCKNOW POLICE जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

मैनपुरी संबाददाता: आगरा एंटी करप्शन टीम ने करहल तहसील के एक लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।नकदी बरामद कर टीम लेखपाल को बरनाहल थाने ले गई। लेखपाल से लंबी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की गई।
 
बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी रिहान राजा की जमीन का कुछ हिस्सा खाद के गड्ढों में चला गया। इसकी उन्होंने तहसीलदार करहल से नापजोख कराने को करीब चार महीने पहले पत्र दिया। इसपर तहसीलदार ने क्षेत्रीय लेखपाल अजय शाह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर नापजोख करने के निर्देश दिए।आदेश होने के बाद लेखपाल ने रिहान राजा से रुपये की मांग की मांग की तो उसने काम पूरा होने के बाद देने को कहा। तीन महीने से पीड़ित लेखपाल से मिल रहा था, लेकिन लेखपाल उससे लगातार रुपये देने की मांग करता रहा। लेखपाल की भ्रष्टाचार शैली से परेशान पीड़ित ने इस मामले की शिकायत छह दिन पूर्व आगरा एंटी करप्शन टीम से की गई थी|शिकायत मिलने के बाद ही टीम सक्रिय हो गई और लेखपाल को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। टीम से मामला तय होने के बाद पीड़ित ने लेखपाल से बात की और नापजोख के बदले रुपये देने को कहा। इस पर लेखपाल ने उसे शाम पांच बजे दिहुली चौराहा स्थित एक दुकान पर आने को कहा। वादे के अनुसार रिहान राजा बताए हुए स्थान पर पहुंचा और लिफाफे में बंद 10 हजार रुपये की धनराशि लेखपाल को दे दी। इसके बाद लेखपाल ने रुपये गिनकर जेब में रख लिए। इतना होते ही आसपास मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने लेखपाल को दबोच दिया। टीम उसे बरनाहल थाने ले गई है। टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है।
सीओ करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आगरा की एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है