एसडीओ कार्यालय के सामने भाकियू का जेई के खिलाफ प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) अवर अभियंता द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ धन उगाही करनें और उत्पीड़न करनें के मामले में भाकियू नें एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा|
भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुटके जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज पर अवर अभियंता हर्ष कुमार व लाइन मैंन प्रदीप कुमार द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहारव उपभोक्ताओं के बकाया में कनेक्शन काटकर धनउगाई करनें का आरोप लगाया| जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार सुबह लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एसडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे| कुछ समय बाद एसडीओ मनीष वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिलाध्यक्ष से वार्ता की| जिलाध्यक्ष ने चार सूत्री ज्ञापन एसडीओ और थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी को सौंपा| जिलाध्यक्ष नें चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में जेई व लाइनमैन नही हटाया गया तो पुन: धरना प्रदर्शन होगा।