लखनऊ:महाकुंभ का शुभारंभ करने 13 दिसंबर को तीर्थराज प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां अंतिम दौर में हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ की टीम सोमवार को प्रयागराज आ गई।सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और मेला प्रशासन तथा पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर पीएमओ के अफसर कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का भी जायजा लिया।शाम को एसपीजी की एक टीम भी आ गई। पीएमओ की टीम अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक यहीं रहेगी। मंगलवार को सुबह 10:30 बजे एसपीजी के अफसर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री का महाकुंभ नगर में लगभग तीन घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम प्रस्तावित है। दोपहर में लगभग 11.30 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे। फिर हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे, जहां से कार से वीवीआईपी घाट अरैल पहुंचेंगे। वहां से निषादराज मिनी क्रूज से वह किला घाट वीआइपी घाट और फिर 12.10 बजे अक्षयवट व हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।