सर्द हवा और बूंदाबांदी से ठण्ड में हुआ इजाफा

UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी हैपछुआ हवा के चलने से ठंड भी बढ़ गई है। रविवार रात हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। इससे तापमान में गिरावट और गलन बढ़ने से लोग ठिठुरने लगे हैं।मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान घने कोहरे की आशंका जताई है।
यह कोहरा सुबह और देर रात अधिक प्रभावी रहेगा, जबकि दिन में मौसम साफ रहेगा।कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई,जिससे तापमान में गिरावट आई है।दिसंबर माह की शुरुआत होने के बाद सर्दी का असर बढ़ने लगा है। पिछले दो दिन से हवाओं का रुख भी बदला हुआ है।पछुआ हवा चलने से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। दिन में मौसम साफ रहने के बाद चटक धूप भी खिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के बीच सूरज की तपिश बेअसर साबित हो रही है। रविवार रात बूंदाबांदी के बाद सोमवार को घरों की छतों पर और पार्कों में धूप सेंकने के लिए भीड़ रही, लेकिन चल रही सर्द हवाओं के कारण धूप में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। देर शाम फिर सर्दी का एहसास हुआ।
मौसम में परिवर्तन के साथ ही बच्चों को होने वाली सर्दी-जुकाम और खांसी की वजह से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, इसलिए मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ठंड और गर्मी के बीच संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, हल्के गर्म कपड़े पहनने, संतुलित आहार लेने और साफ-सफाई का ध्यान रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है।