तेंदुआ के हमले से घायल चार वन विभाग कर्मियों सहित 9 भर्ती

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तेंदुआ के हमले से घायल चार वन विभाग कर्मियों सहित कुल 9 को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| उनका उपचार चल रहा है|

तेंदुआ नें 45 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र नेकराम पुत्र रघुलाल के साथ ही जितेन्द्र के भतीजे 16 वर्षीय छात्र सुखदेव पुत्र देवेन्द्र सिंह व भांजे 13 वर्षीय शिवम पुत्र जय चन्द्र निवासी परपरागंज मऊदरवाजा, वन दरोगा ताबीज अहमद, राहुल कुमार, वन रक्षक सचिन कुमार व सिद्धार्थ नाथ दुबे, ग्रामीण पवन कुमार पुत्र रामौतारनिवासी परपरागंज मऊदरवाजा, 27 वर्षीय अजित पुत्र रूप राम व शैलेश पुत्र वीरेंद्र निवासी मदनापुर मोहम्मदाबाद को बुरी तरह घायल किया| सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|