फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार सुबह लगभग 8 बजे से तेंदुए की दहशत लगातार जारी है तेंदुए का हाथ ना आना प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है।कई घंटे के इंतजार के बाद वनविभाग की डॉट टीम मौके पर पहुंची,और तेंदुए का रेस्क्यू शुरू किया।
कानपुर से आए वन विभाग के चिकित्सक डॉ मोहम्मद नासिर और उनके सहयोगी वन दारोगा समीर सिंह सेंगर,थाना मऊ दरवाजा के नूरपुर जसमई पहुंचे,जहां उन्होंने ट्रीगर गन में बेहोशी का इंजेक्शन भरकर जिला के अधिकारियों के नेतृत्व में तेंदुए का रेस्क्यू शुरू किया| भारी पुलिस बल,पीएसी के जवान और आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।