फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोडबेज बस अड्डे पर अतिक्रमण कर बनायी गयी कैंटीन को आखिर नगर मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप के बाद ध्वस्त कर दिया गया|
दरअसल रोडबेज पर रानू शर्मा व विपिन उपाध्याय की कैंटीन आबंटित की गयी है| लेकिन उनके द्वारा रोडबेज बस अड्डे पूर्व गेट पर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकान का निर्माण कराया गया था| फिलहाल नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल नें अस्थाई दुकान का निर्माण हटाने के निर्देश दिये थे| रविवार को अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार आदि नगर पालिका कर्मी व पुलिस बल के साथ पंहुचे और अस्थाई रूप ने बनायी गयी कैंटीन को जेसीबी की मदद से हटा दिया| अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार नें बताया कि अबैध रूप से कैंटीन का निर्माण किया गया था| जिसे हटाया गया|