रूट डायवर्जन के मार्ग का सीओ नें लिया जायजा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांचाल घाट सेतु जल्द बंद करनें की तैयारी है| लिहाजा सीओ सिटी नें ट्राफिक पुलिस के साथ रूटडायवर्जन वाले मार्ग का जायजा लिया|

दरअसल जल्द ही पांचाल घाट पुल को मरम्मत के लिए लगभग एक महीने के लिए बंद किया जाना है| जिसको ध्यान में रखकर रूट डायवर्जन भी होना है| रूट डायवर्जन की व्यवस्था को ठीक से संचालित करनें के लिए सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय ने यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार के साथ आईटीआई चौराहा, कायमगंज वाईपास, फैजबाग, ढाईघाट व राजेपुर क्षेत्र के मार्ग का जायजा लिया| उनके साथ नेशनल हाई-वे के अधिकारी भी थे| लिहाजा उन्हें निर्देश दिये गये कि सड़क के किनारे अवश्यक जगहों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित चिन्ह ससमय लगा दें |