फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र बैंक खातों में लाखों रूपये का लेंनदेन धोखाधड़ी से कर दिया गया| मामले की जानकारी होनें पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर नेकपुर चौरासी निवासी कमलेश पाठक के पुत्र श्रेयांश पाठक नें थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि वह जून 2023 से कोटा राजस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं| बीते 7 जून को राजस्थान से अपने घर नेकपुर चौरासी आया| श्रेयांश ने मुकदमें में कहा कि उसके दोस्त मोहल्ले के ही अभिषेक उर्फ विनय पुत्र समर पाल ने अपने दोस्त रोहन पाल से मुलाकात करायी | दोनों नें कहा कि वह दोनों एक जनसेवा केंद्र खोलना चाहते है जिसके लिए बैंक एकाउंट की जरूरत है| उन्होंने श्रेयांश से अपने नाम पर दो बैंक एकाउंट खोलने को कहा| जिससे श्रेयांश पाठक नें दो बैक एकाउंट केनरा बैंक आवास विकास, आईडीबीआई शाखा ठंडी सड़क में बैंक एकाउंट खोल दिया| दोनों खातों में उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर लिखवाया| 2 दिसंबर 2024 को श्रेयांश पाठक ने जब बैंक की डिटेल निकलवायी तो पता चला कि उनके आईडीबीआई बैंक के खाते में 3761064 रूपये,अलग-अलग सैकंडो में यूपीआई तथा बैंक खातों से आये तथा गये हुए थे, खाते में केबल 4 रूपये थे, वहीं केनरा बैंक के खाते से 2338663.84 रूपये अलग-अलग सैकंड़ों यूपीआई व बैंक खातों से आये और गये, खाते में में कुल 44849.06 शेष थे| जब दोस्त अभिषेक उर्फ विनय ने फोन पर ठीक से बात नही की और फोन काट दिया| श्रेयांश पाठक ने अपने बैंक खाते में घोखाधड़ी से लाखों का लेनदेन करनें का आरोप लगाया| पुलिस नें मुकदमा दर्ज करनें के बाद लगभग आधा दर्जन लोगों को उठाया भी है| जिनसे पुलिस तफ्तीश कर रही है| प्रभारी निरीक्षक कादरी गेट आमोद कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच पड़ताल की जा रही है|