मारपीट कर चैन व नगदी छीनी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बारात से वापस लौटने के दौरान पीड़ित के साथ मारपीट कर नकदी व चैन छीन ली गयी| पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस तफ्तीश कर रही है|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने तहरीर दी, कि वह बीती रात्रि गांव के ही अमर सिंह पुत्र हिन्दपाल सिंह की बारात गया था। वापस आते समय आरोप है कि गांव के ही मुकुल पुत्र रावेंद्र, शनि पुत्र रामू उर्फ सर्वेश, अमन पुत्र सुनील तथा छोटे लल्ला पुत्र राजवीर सिंह ने मौधा बाजार में चलती बस के शीशे तोड़ने लगे। जब मना किया तो आरोपियों नें बस से बाहर फेंकने का प्रयास किया तथा ज्ञानेंद्र के साथ जमकर मारपीट की। तथा उसकी के जेब से पर्स निकाल लिया जिसमें 3,750 रुपए, एटीएम, आधार कार्ड, पैनकार्ड व गले में पड़ी सोने की चैन छीन ली। जब ज्ञानेंद्र गांव में उतरा तो आरोपियों ने एक राय होकर दोबारा मारपीट की। जब ज्ञानेंद्र का भाई सुरेश सिंह बचाने आया तो तमंचा तान दिया। और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिल गई है, मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।