फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों के आए दिन सड़क हादसों के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। अब चालान कटने का काम तेज है तो बिना हेलमेट वालों को मानसिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए नि:शुल्क हेलमेट दिया जा रहा है जिले में यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को हेलमेट का वितरण भी किया गया।
फतेहगढ़ चौराहे पर सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सीओ सिटी ने सभी का आह्वान किया कि सुरक्षित सफर के लिए सभी वाहन चालकों को सीटबेल्ट के साथ हेलमेट लगाने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन भी अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बिना हेलमेट गुजरने वाले बाइक सबारों को हेलमेट का वितरण किया गया | इस दौरान यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार, मोहन अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद उपाध्यक्ष डा.अविनाश पाण्डेय आदि रहे|