भैरव बाबा के जन्मोत्सव पर भंडारों में उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को शहर के अमेठी कोहना स्थित प्राचीन भैरव बाबा के भव्य मंदिर में भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हवन-यज्ञ व 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया | श्रद्धालुओं नें प्रसाद चखा|

भैरव बाबा मंदिर में दोपहर में भंडारा शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा| भैरव मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया| आसपास के कई क्षेत्रों से लोगों ने अमेठी कोना भैरव मंदिर पहुंचकर दरबार में मथा टेका| मंदिर की व्यवस्था राजू शिवानी, चेतन रस्तोगी, पंकज शुक्ला आदि ने देखी|
भैरव बाबा के जन्मदिन भैरव अष्टमी के अवसर पर भैरव मंदिरों में भवन यज्ञ और भंडारों का दौर चलता रहा| सुबह हवन हुआ वह दोपहर बाद से प्रसाद वितरण का क्रम देर शाम तक चलता रहा| सांय काल महा आरती की गई उसमें भी भक्तों की भीड़ उमड़ती रही| कीर्तन मंडली भक्तों को उत्साह भक्तिमय बना दिया
नितगंजा स्थित भैरव बाबा के मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही| हवन यज्ञ हुआ| इसके बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण हुआ। मौजूद सभी भक्तों ने बाबा के दरबार में माथा टेक कर सभी के कल्याण की कामना की।
शहर के नितगंजा में भैरव बाबा का मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक है, प्रतिवर्ष भैरव बाबा की जयंती पर मंदिर पर भव्य आयोजन होता है| वह भंडारा किया जाता है, जिसमें बड़ी तादाद में भक्ति आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं| वह प्रसाद ग्रहण करते हैं भक्तों का मानना है कि भैरव बाबा के जन्मदिन पर उनके दरबार में माथा टेकने से पुण्य लाभ होता है।