बिना हेलमेट मिले बाइक सवारों को दिया गुलाब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने लोगों से हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाने की अपील करते हुए जागरूकता अभियान चलाया। इसी कड़ी में गुरुवार को बिना हेलमेट पहने बाईक चला रहे चालकों को पुलिस ने गुलाब का फूल देकर आग्रह पूर्वक हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाने की बात कही।

अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह के साथ यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक कादरी गेट आमोद कुमार लाल दरवाजा पंहुचे| एएसपी नें बाईक चालकों से यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की और बिना हेलमेट बाइक ना चलानें की सलाह के साथ बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को गुलाब के फुल भेट किये| बताया कि हेलमेट से सिर की सुरक्षा होती है। बाइक चलाते वक्त जरा सी चूक या किसी अन्य वाहन की टक्कर से गिरने पर सिर सुरक्षित रहेगा। वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाए मिलने पर चालकों को नियम पालन की ताकीद की।