हिमालय में बर्फबारी से प्रदेश में ठंड की दस्तक

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है। ऐसे में आम जनमानस को लापरवाही भारी पड़ सकती है। रात और दिन का तापमान शहर में ठहर सा गया है। इससे नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी सर्दी अपना असर नहीं दिखा सकी है। हिमालय पर शुरू हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम विज्ञानियों को उम्मीद है कि सप्ताह भर में धीरे-धीरे सर्दी का मौसम आएगा।बीते सप्ताह में दिन का तापमान 31 से 35 डिग्री के बीच घूम रहा है जबकि रात का तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच बना हुआ है।

कृषि मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रशांत महासागर में सक्रिय होने वाला ला- नीना वायु सिस्टम इस बार अभी तक नहीं बन सका है।ला – नीना के बनने के साथ ही पूरी दुनिया में सर्दी का मौसम शुरू होता है। उत्तर भारत के मौसम में भी इसका असर दिख रहा है।आस-पास के क्षेत्रों में सर्दी का असर हिमालय पर्वत से आने वाली उत्तर -पश्चिम हवा के साथ महसूस होता है।