शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान न दिये जाने पर डीएम बीईओ पर खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में नेशनल अचीवमेंट सर्वे,निपुण असेसमेंट टेस्ट 2024/25 कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक जिले के सभी 405 स्कूलों में 25029 बच्चों को प्रत्येक शनिवार परीक्षा की प्रैक्टिस कराये, बीएसए ने बताया कि उनके सभी स्कूलों में प्रैक्टिस हो रही है, जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्टिस की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा बीईओ द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान न दिये जाने पर नाराजगी जताई व निर्देशित किया कि सभी एआरपी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में खुद जाकर पठन पाठन करेगे, बीईओ महीने में कम से कम 30 विद्यालयों में पढ़ाये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा रहे।