पीडब्लूडी के खाते सीज होने से मनरेगा मजदूरों का भुगतान लटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विभागीय ठेकेदारों की ओर से भुगतान न मिलने के विरोध में न्यायालय की ओर से लोक निर्माण विभाग के खाते पर लगाई गयी रोक से मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी का भी भुगतान लटक गया है। आयुक्त ग्राम्य ग्राम्य विकास ने दो दिन में भुगतान कराने के निर्देश दिये हैं।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी एके सिंह चंद्रौल ने बताया कि गुरुवार को हुई वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान आयुक्त ग्राम्य विकास ने लोक निर्माण विभाग द्वारा नरेगा मजदूरों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन में भुगतान करने के निर्देशा दिये थे। इस संबंध में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशा दे दिये गये है कि जिलाधिकारी की ओर से पत्र लिखवाकर न्यायालय में दाखिल करें और मनरेगा का खाता अलग खोलकर मजदूरों का भुगतान सुनिश्चत करें। उन्होंने बताया कि यदि भुगतान न किया गया तो आयुक्त ग्राम्य विकास को संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये संस्तुति अग्रसारित कर दी जायेगी।