फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में रोजगार क्षेत्र को लेकर बड़ी खबर है| लगभग 300 लोगों को रोजगार देनें वाले ‘प्लास्टिक बोतल रीसाईकिलिंग प्लांट’ को खिमसेपुर में बनाने को मंजूरी मिल गयी है|
जनपद के औधोगिक स्थान खिमसेपुर में मै. आई.डी.बी.आई रीसाईकिलिंग प्रा.लि. द्वारा 80600 वर्गमीटर में उद्योग लगानें की पंजीयन करा ली गयी है| संस्था द्वारा इस उद्योग में 458 करोड़ का निवेश जनपद में किया जा रहा है| इस उद्योग की स्थापना से 300 प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा| संस्था द्वारा इस उद्योग में अनुपयोगी प्लास्टिक बोतल की रीसाईकिलिंग की जायेगी| जिससे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कुशल कदम होगा| जिलाधिकारी नें भी इस उद्योग को सम्भव मदद देनें का भरोसा दिया है| उद्योग उपायुक्त जौहरी नें बताया कि रीसाईकिलिंगउद्योग के लिए पंजीयन हुआ है| जिससे 300 रोजगार सृजित होंगे|