खराब गुणवत्ता से होता मिला निर्माण डीएम नें रुकवाया

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय याकूतगंज विकासखंड बढ़पुर का निरीक्षण किया गया। जिसमे उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये |

निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराये गये व स्वयं बच्चों को BODMAS पढ़ाया गया, बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गये जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के स्तर में और सुधार के लिये निर्देशित किया गया| जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से मिड डे मील की गुणवत्ता और मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया।
विद्यालय में हो रहे इंटरलॉकिंग के कार्य में प्रयोग होने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिसके कारण जिलाधिकारी द्वारा कार्य रुकवाने के निर्देश दिये गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह मौजूद रहे।