जल निगम कर्मचारी हड़ताल, सोमवार से आमरण अनशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छठे वेतर आयोग के अनुसार देय एरियर अवशेष वेतन भुगतान न किये जाने के विरोध में जलनिगम कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। कर्मचारियों ने सोमवार से आमरण अनशन भी प्रारंभ किये जाने की घोषणा की है।

विदित हे कि जल निगम में अभी तक कुछ कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप देय वेतन एरियर का भुगतान नहीं मिला है। कर्मचारी यह एरियर धनराशि का भुगतान किये जाने के लिये हड़ताल पर चले गये हैं। जलनिगम कार्यालय के गेट पर धरने बैठे कर्मचारी नेता दिनेश सिंह ने बताया कि यदि उनकी मोंगे न मानी गयीं तों वह सोमवार से आमरण अनशन पर चले जायेंगे।

अधिशासी अभियंता गंगा सिंह ने बताया कि वेतन भुगतान के लिये बजट अलग से मुख्यालय से आता है। बजट प्राप्त न होने के कारण् भुगतान करने में समस्या आ रही है। उनहोंने बताया कि कर्मचारी कार्यों के लिये आये बजट से ही वेतन एरियर भुगतान की मोंग कर रहे हैं। ऐसा करन वित्तीय अनियमितता होगी। इसलिये कर्मचारियों की मांगे मानना फिलहाल संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थिति के विषय में उच्चाधिकारियों को अबगत करा दिया गया है।