बाजार पर छाया करवाचौथ का रंग, सुहागिनों की उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर में करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार है। जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं सुहागिनों के सजने संवरने का दौर भी शुरू हो गया है, जिससे ब्यूटी पार्लरों में भीड़ उमड़ रही है। वहीं पूजा सामग्री की खरीददारी के लिए भीड़ दुकानों पर नजर आ रही है|

करवाचौथ पर सुहागिनों के सजने-संवरने का दौर शुरू हो गया है। ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है। महिलाएं मनपसंद, साड़ियां, चूड़ी, कंगन, आभूषण, शृंगार के सामन सहित करवे की खरीदारी कर रही हैं। शनिवार से उनके ब्यूटी पार्लर पहुंचकर संवरने का सिलसिला शुरू है। मेहंदी लगवाने पर महिलाओं का खासा जोर है। शहर के बाजार में महिलाओं
की कतार लगी रही। फतेहगढ़ के चूड़ी वाली गली में भी महिलाओं की दुकानों में खासी भीड़ नजर आयी| पूजा के लिए स्टील, पीतल, तांबा समेत चांदी के सजावटी लोटे और मिट्टी के सादे करवों के साथ चांदी के करवों की भी बिक्री जोरों पर है। बाजार में करवों की
कीमत 50 रुपये से शुरू है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक चांदी के करवे की कीमत डेढ़ हजार रुपये से शुरू है। चूड़ी दुकानों पर दिनभर महिलाओं का तांता लगा रहा। रंग-बिरंगी चूड़ियाें के साथ सोलर शृंगार की सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। इस दौरान
ज्वेलर्स की दुकानों और शोरूम पर भारी भीड़ रही है। इसके अलावा साड़ियों की दुकानों पर भारी भीड़ रही है। महिलाएं एक से बढ़कर एक साड़ियों की खरीदारी करने में लगी हुई
हैं। खास तौर पर इस समय दुकानों पर सिल्क की ज्यादा डिमांड हो रही है। यह महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। वहीं लांचा, गरारा, सूट, लहंगा समेत कई आइटम आकर्षक दामों में बाजारों में उपलब्ध हैं, जिनकी जमकर खरीदारी हो रही है। साल भर सुहागिनों को करवाचौथ व्रत का इंतजार रहता है। इस पर्व को मनाने के लिए महिलाएं विशेष रूप से तैयार होती हैं।