नोएंट्री के बाद भी पंहुचे बड़े वाहन, लगा जाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शरद पूर्णिमा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें रूट डायवर्जन के आदेश दिये थे| उसके बाद भी बड़े वाहनों की एंट्री जमकर हुई जिससे पुल पर जाम के हालत बन गये |

थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर शरद पूर्णिमा के गंगा स्नान को देखते हुए रूट डायवर्जन के आदेश थे| जिसके तहत 16 अक्टूबर शाम 4 बजे से लेकर 17 अक्टूबर को कार्यक्रम के समाप्त होनें तक रूट डायवर्जन किया जाना था, लेकिन आदेश के बाद भी बड़े वाहन पांचाल घाट पुल पर पंहुचे| गिट्टी लदा एक डम्पर अचानक पंचर हो गया, जिससे पुल पर जाम लगा| बाद में बमुश्किल ट्रक हटाया गया तब जाकर जाम खुलवाया गया |
यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया पुलिस लगातार सड़क पर थी| कही भी जाम नही लगा| ट्रक खराब हुआ था उसे हटवा दिया|